शंखनाद INDIA/उत्तराखंड,देहरादून: कांग्रेस ने भाजपा को कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व उनके बेटे ने हाल ही में जो चोट दी थी अब उसकी भरपाई के लिए भाजपा देहरादून जिले से तैयारी करने में जुट गई है। माना जा रहा है कि भाजपा में जल्द ही कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष हरीश विरमानी शामिल होने जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि भाजपा नेता उनके संपर्क में हैं और दो चार दिन में विरमानी औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो जाएंगे। आपको बता दें कि विरमानी देहरादून में अच्छी राजनीतिक की पकड़ रखते हैं। वह कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष जैसी अहम जिम्मेदारी के साथ ही दून चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, देहरादून क्लब, रोटरी आदि के भी अध्यक्ष रह चुके हैं।
वर्तमान में वह बन्नू बिरादरी के अध्यक्ष की भी अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। देहरादून जिले में भाजपा का दबदबा है। चकराता विधानसभा सीट को छोड़कर जिले में कहीं भी कांग्रेस का विधायक नहीं है।
ऐसे में कांग्रेस को चुनाव से पहले देहरादून महानगर में एक और बड़ा झटका लगता है तो इसकी भरपाई करना कांग्रेस के लिए आसान नहीं होने वाला है। बता दें कि हरीश विरमानी का बन्नू बिरादरी में अच्छी पकड़ होने का साथ ही पूरी पंजाबी व सिख बिरादरी में भी अच्छी पकड़ मानी जाती है।