शंखनाद_INDIA/रायपुर/छत्तसगढ़: छत्तीसगढ़ की राजधानी में आज सुबह एक ब्लास्ट होने के कारण आस पास में सनसनी फेल गई है। हादसे में CRPF के चार जवान घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार रायपुर रेलवे स्टेशन पर CRPF स्पेशल ट्रेन में इग्नाइटर सेट का बाक्स फर्श पर गिरने से विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में सीआरपीएफ के चार जवान घायल हो गए हैं। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, यह घटना सुबह 6.30 बजे तब हुई जब झारसुगुड़ा से जम्मू तवी जा रही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी।
सीआरपीएफ के एक जवान (एक हेड कांस्टेबल) को रायपुर के नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुबह साढ़े छह बजे झारसुगुड़ा से जम्मू तवी जा रही सीआरपीएफ की विशेष रेलगाड़ी प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी थी। जिसमें CRPF की तीन कंपनियों को भेजा जा रहा था। जब रेलगाड़ी में सामान रखा जा रहा था तब बोगी नंबर नौ के करीब एक कंटेनर में विस्फोट हो गया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में हवलदार चौहान विकास लक्ष्मण समेत चार जवान घायल हो गए। जानकारी मिलने पर पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा । घायल जवान लक्ष्मण को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं मामूली रूप से घायल तीन अन्य जवानों को प्राथमिक उपचार दिया गया। रेलगाड़ी रायपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हो चुकी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में स्टेशन में मौजूद अन्य किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है।