शंखनाद INDIA/उत्तराखंड,देहरादून: शासन की ओर से एक नया आदेश जारी किया गया है जिसमें प्रदेश में चार नए महाविद्यालय खुलने का निर्णय लिया गया है। ये चार जिले है पौड़ी जिले के खिर्सू , चमोली जिले के देवाल एवं  ऊधमसिंहनगर के गदरपुर व नानकमत्ता में महाविद्यालय खुलने की तैयारी की जा रही है।

शासन की तरफ से इसका जीओ किए जाने के साथ ही इन महाविद्यालयों के लिए प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पद सृजित किए गए हैं। उच्च शिक्षा निदेशक पीके पाठक ने इसके लिए मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि प्राचार्यों की नियुक्ति होते ही इन महाविद्यालयों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि महाविद्यालयों के उच्चीकरण से छात्र-छात्राओं को स्थानीय स्तर पर उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि लंबे समय से स्थानीय लोग महाविद्यालयों के उच्चीकरण की मांग कर रहे थे।

जिसको देखते हुए हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के आठ महाविद्यालयों का उच्चीकरण किए जाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि सरकार स्थानीय स्तर पर रोजगारपरक एवं गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध करने के प्रति संकल्पबद्ध है। इस दिशा में सरकार ने कई महत्पूर्ण कदम उठाए हैं।

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें