1-उत्तराखंड की महिला आर्मी अफसर ने पुणे में खुदखुशी।

2-पेट्रोल के खर्च से बचना है तो लगाए अपनी स्कूटी-बाइक में CNG किट।

3-खेल ही खेल में लग गई फंसी,बुझ गया घर का चिराग,हलद्वानी में पांच साल के बच्चे ने गवांई जान।

4-देहरादून में एक फैन ने बनाया किशोर कुमार के नाम पर स्वारंजलि नाम का स्टूडियो।

5-पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा को कसा ताना,दे रहें है भीजपा को सीख।

6-इस हफ्ते चारधाम में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी, 1 लाख तक पंहुचा आकड़ा।

7-पहाड़ के आर्गेनिक उत्पादों से मिलेगी महिलाओं को अब देश-विदेश में पहचान।

8-गूगल पर कस्ट।मर केयर नंबर ढूंढकर कॉल करना पड़ा भारी, खाते से निकल गए 2.26 लाख।

9-भैयादूज के दिन बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपाट, कल घोषित होगी बदरीनाथ के कपाट बंद होने की तिथि।

10-छूटे लोगों को घर-घर जाकर लगाई जाएगी वैक्सीन, 18 से 25 अक्टूबर तक चलेगा विशेष अभियान।

11-परेड ग्राउंड नहीं, बन्नू स्कूल में होगा रावण के पुतले का दहन,पुतलों का कद किया जा रहा छोटा।

12-उत्तरराखंड क्रांति दल दस विधानसभाओं में फूंकेगा दस पुतले।

13- उत्तराखंड में गुरुवार को मिले 28 नए कोरोना संक्रमित, बढ़कर 175 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या।

14-अमित शाह का उत्तराखंड दौरा टला, अब 29 व 30 अक्तूबर को आएंगे ।

15-दशहरे पर नहीं होगी बिजली की किल्लत, यूपीसीएल ने 23 लाख यूनिट बिजली खरीदी।

16-शॉर्ट सर्किट से प्लास्टिक का सामान बनाने वाली फैक्टरी में लगी भीषण आग, उठती रहीं विकराल लपटें।

17-गुवाहाटी में हादसे में घायल हरिद्वार का जवान शहीद, पार्थिव शव पहुंचा, सीएम ने दी श्रद्धांजलि।

18-उत्तराखंड में 2.1 प्रतिशत घटी बेरोजगारी दर, सितंबर में रही 4.1 प्रतिशत।

19-किराएदारों के संबंध में मकान मालिकों को देना होगा शपथपत्र, पुलिस एक्ट के तहत नई व्यवस्था का प्रस्ताव।

20-कोटद्वार में रामलीला देखने आए युवकों में जमकर हुई मारपीट और पथराव, लोगों ने भागकर बचाई जान।