• बागेश्वर में हुआ तेज़ रफ़्तार के चलते हादसा, एक स्कूटी उड़ी हवा में।
  •  अब केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में बढ़ने लगी है भीड़ ।
  • पानी की टंकी में मिली लाश, हुआ खलबली का माहौल ।
  • जीएमएस रोड पर हुआ सेक्स रैकेट का खुलासा, पकड़े गए पति-पत्नी।
  • चारधाम वेदर रोड से मलबा उठाना है बड़ी चुनौती,इसे भी बनाया जाए कार्ययोजना का हिस्सा।
  • मोहन भागवत पहुंचे हल्द्वानी,RSS के तीन दिवसीय कार्यक्रम में होंगे शामिल।
  • पूर्णगिरि धाम में शारदीय नवरात्र दूर-दूर से आ रहे है श्रद्धालु।
  • काठगोदाम तक इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन चलाने की हो रही है तैयारी।
  • पेट्रोल के दाम मे बढ़ोतरी, बनता जा रहा है महंगाई का कारण।
  • राजाजी नेशनल पार्क की तीन रेंजों के द्वार एक बार फिर से बंद।
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी बोले, जीएसटी मुआवजा जारी रखने में सहयोग दे नीति आयोग।
  • स्वभाव के बजाय कार्यशैली में लाएं बदलाव, मोहन भागवत ने प्रांत पदाधिकारियों को दिया संगठन मजबूती का मंत्र।
  • हल्द्वानी में पानी पहुंचाने के लिए वन विभाग से चाहिए अनुमति, छह हेक्टेयर जंगल से गुजर रही लाइन।
  • कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव पहुंचे जौलीग्रांट, कार्यकर्त्ताओं ने किया स्वागत।
  • कौशल्या के कौशल से फलक पर मसूरी के क्यारकुली की दमक, दृढ़ इच्छाशक्ति के बूते बदली गांव की तस्वीर और तकदीर।
  • उत्तराखंड में कोरोना के 17 नए मामले, आइआइटी का छात्र भी संक्रमित; 173 केस एक्टिव।
  • जल संस्थान कर्मचारियों ने बनाया संयुक्त मोर्चा, ये पदाधिकारी हुए शामिल, बैठक में सर्वसम्मति से रमेश बिंजोला को मुख्य संयोजक और चंद्र बल्लभ गैरोला को मोर्चा का सलाहकार निर्वाचित किया गया।
  • लेफ्टिनेंट बन करता था ठगी, फर्जी स्टार लगी यूनिफार्म पहन लेता था झांसे में; घर से बरामद हुए फेक डाक्यूमेंट्स।
  • आपसी विवाद में युवक ने जीजा पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, दून में भर्ती।
  • अदालत में पेश नहीं हुए विधायक महेश नेगी, अधिवक्ता ने भरा जुर्माना।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें