शंखनाद INDIA/देहारादून: राजधानी देहरादून में पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर से पार हो गए हैं। शनिवार को राजधानी में सामान्य पेट्रोल 100 रुपये 19 पैसे प्रति लीटर पहुच चुका है। शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 99 रुपये 91 पैसे थे। लेकिन रातो-रात पेट्रोल के दाम 100 रुपेय हो चुके है। बता दे कि राजधानी में पहली बार सामान्य पेट्रोल के दाम 100 रुपये से अधिक हुए हैं।

इससे पहले प्रीमियम पेट्रोल के दाम 100 से ज्यादा हुए थे और  वहीं डीजल की कीमत 92 रुपए 94 पैसे प्रति लीटर है। प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। रोजाना नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय होते हैं।

इसी कारण युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बल्लूपुर चौक पर एकत्र होकर बढ़ती महंगाई, पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम, गैस के बढ़ते दाम, सरसों तेल के बढ़े दाम के विरोध में ‘महंगाई के विरोध में हॉर्न बजाओ’ विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान लोगों से महंगाई के विरोध में अपनी गाड़ी का हॉर्न बजाने का आग्रह किया। इस दौरान कहा गया कि हम रचनात्मक ढंग से महंगाई के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। जिससे लोगों को सरकार की लूट के खिलाफ जागरुक किया जा सके। सरकार को तुरंत महंगाई से राहत देनी चहिए।