शंखनाद_INDIA/हरियाणा: हिसार के बालसमंद एरिया में नहर में मिले शव की दूसरे दिन भी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास के एरिया में गुमशुदा लोगों का रिकार्ड चेक किया है उसके बावजूद कोई सफलता नहीं मिल पाई है। सदर थाना पुलिस को एक दिव्यांग व्यक्ति का शव सिसवाला गांव के पास नहर से बरामद हुआ था। मृतक की उसी की जुराग से गला घोंटकर हत्या करके शव नहर में फैंका गया है। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह सीसवाला गांव के सरपंच ने सूचना देकर बताया कि बालसमंद माइनर में एक शव तैर रहा है। इसके बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। मृतक व्यक्ति का दायां पैर कटा हुआ है और उसने प्लास्टिक का पांव लगाया हुआ है। मृतक ने दोनों पांव में अच्छी क्वालिटी के नीले रंग के जूते पहने हुए हैं और मिट्‌टी रंग का कुर्ता व सफेद रंग का पायजामा पहना हुआ है। मृतक के बाएं पैर की जुराब उसी के गले में कसकर बंधी हुई है जबकि नकली वाले पैर की जुराब उसने पहनी हुई है। हैरानी की बात है कि अगर जुराब से गला घोंटकर हत्या की गई है तो मृतक को पैर में जूता कैसे पहनाया गया है। शव के हालात देखकर लग रहा है कि मौत को ज्यादा समय नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया हुआ है लेकिन अभी तक परिजनों का पता नहीं लग पाया है।