शंखनाद INDIA/देहरादून:जागेश्वर मंदिर के प्रबंधन की बागडोर इतिहास में पहली बार महिलाशक्ति के हाथ सौंप दी गई है। राज्यपाल के आदेश पर ज्योत्सना पंत को जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति का नया प्रबंधक नियुक्त किए जाने के बाद प्रथम नवरात्र पर उन्होंने विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

आपको बता दें कि ज्योत्सना चंदराजवंश के कुल पुरोहित परिवार की बहू हैं। मंदिर समूह के पंडिताचार्यों व नागरिकों ने उनका अभिनंदन किया। जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति को नया प्रबंधक मिल गया है। मूलरूप से आनंदपुरी पटौरिया (झांकरसैम) निवासी देवेश कुमार पंत की पत्नी ज्योत्सना पंत के नाम पर राज्यपाल की मुहर लगाए जाने के बाद बीते गुरुवार को उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

इस संबंध में प्रबंधन समिति अध्यक्ष डीएम वंदना सिंह को भी सभी जानकारी दे दी गई है।आपको बता दें कि जागेश्वर धाम पहुंचने पर मंदिर समूह के प्रधान पुजारी कैलाश भट्ट ‘हेमंत’ आदि ने शॉल भेंट कर नवनियुक्त प्रबंधक का स्वागत किया। पूर्व प्रबंधक भगवान भट्ट ने कार्यालय में पत्रावलियां भेंट कर कार्यभार सौंपा।

प्रधान पुजारी कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि नवनियुक्त प्रबंधक के पिता स्व. देवेंद्र कुमार जोशी अल्मोड़ा प्रधान डाकघर में रहे जबकि माता निर्मला देवी पालिका में वार्ड सभासद रह चुकी है।