1-प्रधानमंत्री मोदी ने आक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन, कहा- देवभूमि उत्तराखंड से मेरे जीवन को मिली अलग दिशा|

2-मानदेय बढ़ोतरी पर उपनल कर्मियों की नजर, 12 अक्टूबर को बैठक में चर्चा होने की संभावना|

3-दिल्ली की विजिलेंस टीम ने रुड़की के मेडिकल स्टोर पर मारा छापा, प्रतिबंधित दवाओं को लेकर बताया जा मामला|

4-पथरीली राहों पर स्टेयरिंग थामकर संभाला परिवार, टिहरी की मंजू भंडारी ने पेश की मिसाल|

5-रामलीला की वैभवशाली पंरपरा के लिए हल्द्वानी में एक महीने पहले से ही रिहर्सल करते हैं नौ से लेकर 73 वर्ष के कलाकार|

6-सफाई कर्मचारियों ने रैली निकाल कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन|

7-पहली बार प्रसिद्ध जागेश्वरधाम के प्रबंधन का जिम्मा नारीशक्ति के हाथ, नवरात्र के पहले दिन ज्योत्सना ने संभाला कार्यभार|

8-लखीमपुर खीरी की घटना पर ऋषिकेश में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने रखा उपवास।

9- सरकारी स्कूलों की तरफ बढ़ते नज़र आ रहे है पिथौरागढ़ के अभिभावक।

10-बागेश्वर के कपकोट में महिला पहाड़ी से गिरी,पाँच महीने पहले ही हुई थी शादी।

11-बदलने वाला है कार्बेट नेशनल पार्क का नाम, रामगंगा नेशनल पार्क हो सकता है अगला नाम।

12- जल्द शुरु होने वाली है हलद्वानी में हैली सेवा,यात्रा होगी आसान।

13- उत्तराखंड में अब हर सोमवार चलेगा टीकाकरण महाभियान।

14-गैरसैंण आने के लिए पीएम मोदी को विधानसभा अध्यक्ष ने किया आमंत्रित।

15- उत्तराखंड दौरे में पीएम मोदी ने की सीएम पुष्कर सिंह धामी की तारीफ़।

16-बिजनी गांव में स्टोन क्रशर प्लांट का ग्रामीणों ने किया विरोध, उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

17-दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में दो ऑक्सीजन प्लांट शुरू, 200 बेड पर निर्बाध ऑक्सीजन करेंगे सप्लाई।

18-आज मिले आठ नए कोरोना संक्रमित, एक भी मरीज की मौत नहीं ।

19-पूर्णागिरी धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, मंदिरों में दिनभर लगा रहा भक्तों का रेला।

20- हरिद्वार में शहीद राज्य आंदोलकारियों का पिंडदान कर गंगा में किया विसर्जित।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें