पुणे में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर। पुणे एयरपोर्ट को 16 से 30 अक्टूबर तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान यहां से कोई फ्लाइट न उड़ान भरेगी और ना ही कोई फ्लाइट लैंड करेगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान रनवे पर रिपेयर का काम चलेगा।

पुणे एयरपोर्ट के निदेशक संतोष डोके ने बताया कि इस निर्णय की जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से संबंधित निकायों को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि पुणे के लोहागांव हवाई अड्डा और हवाई पट्टी एयरफोर्स के अंडर आता है। हवाई अड्डे के रनवे का मेंटेनेंस कराया जाना है। एयरपोर्ट पर रनवे के मेंटेनेंस का कार्य 30 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

हवाई अड्डे पर आंतरिक कामकाज के कारण सितंबर 2020 से रात की उड़ाने और लैंडिंग बंद हैं। यहां पहले से मरम्मत का काम रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक किया जा रहा है। इसलिए लगभग एक साल से यहां नाइट फ्लाइट्स बंद हैं। जानकारी के मुताबिक, 16 से 30 अक्टूबर के बीच बुक करवा चुके लोगों को बुकिंग कैंसिल करवाने के लिए कह दिया गया है। रनवे के मेंटेनेंस का कार्य पूरा होने के बाद एयरपोर्ट को फिर से चालू किया जाएगा।

पुणे एयरपोर्ट के निदेशक संतोष डोके के मुताबिक रनवे का मेंटेनेंस करीब दस साल बाद होता है जिसे सरफेसिंग वर्क के नाम से जाना जाता है। पूरे ढाई किलोमीटर लंबे रनवे की सबसे ऊपरी परत इन पंद्रह दिनों में रिले की जाएगी। गौरतलब है कि पुणे हवाई अड्डे से हर रोज 58 से 60 उड़ान का संचालन हो रहा है। इस एयरपोर्ट से 10 से 12 हजार यात्री हर रोज यात्रा कर रहे हैं।