हैली सेवा शुरू करने के लिए डीजीसीए (डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) की टीम ने हलद्वानी के गौलापार में हेलिकॉप्टर की उड़ान भराकर ट्रायल किया। ट्रायल के दौरान कमियां मिलने पर डीजीसीए ने उन्हें जल्द ठीक करने के निर्देश दिए है। देहरादून से डीजीसीए की आठ सदस्यीय टीम बीते बुधवार को दोपहर गौलापार स्थित हेलीपैड पहुंची। बता दें कि भ्रमण करने के बाद टीम ने ट्रायल के लिए हेलिकॉप्टर को उड़ाया। हेलिकॉप्टर दो बार उड़ान भरने के बाद नीचे उतारा गया।

इस दौरान हेलीपैड की दीवार ऊंची पाई गई है। टीम में शामिल विशेषज्ञों ने मौके पर अग्निशमन जवानों से पूछा कि वे हेलिकॉप्टर की आग बुझाने के लिए तैयार हैं या नहीं। जवानों ने जवाब दिया कि उन्हें इसका अनुभव नहीं हैं। ट्रायल लेने के बाद टीम नायब तहसीलदार को दीवार और अग्निशमन की कमियों के बारे में बताकर चली गई।

गौलापार स्टेडियम के पास प्रदेश सरकार ने अत्याधुनिक हेलीपोर्ट बनाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। दो करोड़ 36 लाख की लागत से हेलीपोर्ट के लिए बिल्डिंग के साथ दो वॉच टावर बनाए जाएंगे। रनवे को भी चौड़ा किया जाएगा। इस मामले में टेंडर भी जारी किए गए हैं। गौलापार में हेलीपोर्ट बनवाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है।