देहरादून: उत्तराखंड में हुए साइबर हमले को 50 घंटे से अधिक घंटे का समय बीत चुका है। इतने लंबे समय से 90 सरकारी वेबसाइट्स और मोबाइल एप बंद हैं। आईटीडीए के साथ ही राज्य व केंद्र की विशेषज्ञ टीमें इस से बचाव में लगी हुई हैं। बता दें कि आईटीडीए शनिवार को सभी वेबसाइटों का ट्रायल रन शुरू करेगा।

साइबर हमले के कारण पूरे प्रदेश का आईटी सिस्टम ठप पड़ा हुआ है। आईटीडीए की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने जानकारी दी कि प्रदेश के अलावा केंद्रीय एजेंसियों के विशेषज्ञ भी स्कैनिंग में जुटे हुए हैं। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि साइबर हमला हुआ कहां से है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक पूरा डाटा सुरक्षित है।