शंखनाद_INDIA/उत्तराखंड: त्योहारों के इस मौके पर पुलिस थोड़ा सा सतर्क हो गई है। इस मौके पर सभी थानों की पुलिस अपने अपने क्षेत्रों में किराएदारों का सत्यापन अभियान चला रही है। इसी क्रम में नेहरू कॉलोनी थाने की पुलिस ने अपने क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने 90 मकान मालिकों का जुर्माना किया। जिन्होंने अपने किराएदारों का सत्यापन नहीं कराया है।

नेहरू कॉलोनी थाने की पुलिस ने मंगलवार को ये अभियान चलाया। ये अभियान दीपनगर क्षेत्र में रेलवे ग्राउंड हरे पुल, रामनगर, नारी निकेतन से प्राइमरी स्कूल तक ऊपरी वाली रोड पर, नारी निकेतन के पीछे नदी के किनारे आदि जगहों पर सघन चेकिंग कर सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसमें गठित पुलिस टीम ने 460 घरों को चेक किया गया। जिसमें 90 मकान मालिकों ने आपने किराएदारों का सत्यापन नहीं कराया गया था। पुलिस ने नौ लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें