खटीमा के तहसील परिषद में देश का 74वाँ गणतंत्र दिवस (Republic Day) धूमधाम से मनाया गया। उप जिला अधिकारी रविंद्र बिष्ट द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। साथ ही खटीमा (Republic Day) के विभिन्न स्कूलों में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। भारत माता की जय के नारों के साथ प्रभातफेरी भी निकाली गई। स्कूली बच्चे तरह-तरह के वेशभूषा मे नजर आए।

जहां एक तरफ बच्चों ने देश के जवानों की वेशभूषा बनाई थी वही बालिकाओं द्वारा भारत अलग-अलग राज्यों की संस्कृति की वेशभूषा में प्रभात फेरी में हिस्सा लिया। उपजिला अधिकारी रविंद्र बिष्ट ने देश के शहीदों को नमन करते हुए कहां कि मैं उन सभी को नमन करता हूं जिन लोगों ने हमारे देश की आजादी में अपनी अहम भूमिका निभाई। उनकों नमन है जिन्होंने हमारे देश को चलाने के लिए संविधान (Republic Day) दिया और हमें अपने अधिकारों का सही उपयोग करना सिखाया।