Kedarnath : केदारनाथ हाईवे किनारे बड़ासू में स्थित छह कमरों का रिसोर्ट एवं रेस्टारेंट देखते ही देखते धराशाई हो गया। जिस समय यह हादस हुआ, उससे पहले ही वहां मौजूद लोगों ने रेस्टोरेंट को खाली कर दिया था।
रिसोर्ट की सुरक्षा दीवारे बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई, जिस कारण रेस्टारेंट एवं रिसोर्ट के छह कमरे जमींदोज हो गये। इन दिनों पहाड़ों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है।
Kedarnath Dham: गर्भ गृह की फोटो खींचने पर बवाल, तीर्थयात्री को भरना पड़ा 11 हजार का हर्जानाKedarnath : आपदा की भेंट चढ़ गया रिसोर्ट
केदारनाथ यात्रा के दौरान केदारनाथ हाईवे किनारे रोजगार के लिये बनाया गया एक छह कमरों का रिसोर्ट एवं रेस्टारेंट भी आपदा की भेंट चढ़ गया।
रिसोर्ट के स्वामी अवतार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में हुई तेज बारिश के कारण नीचे की ओर स्थित सुरक्षा दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई थी और नीचे बह रहे गधेरे में लगातार कटाव हो रहा था, जिस कारण रिसोर्ट भी कटाव क्षेत्र में आ गया और ध्वस्त हो गया।
Also Read : NEWS : वीडियो कॉल उठाते ही केंद्रीय मंत्री के मोबाइल पर चलने लगी Porn, 2 गिरफ्तार Uttarakhand Weather: बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह बाधित, गैरसैंण के पास कालीमाटी में धंसी सड़क