शंखनाद_INDIA/मनाली: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले की चन्द्रताल झील सहित स्पीति घाटी के दीदार करने गए बर्फ के बीच लोसर में फंसे पर्यटकों को कड़ी परीक्षा देने के बाद राहत मिल गई है। अब स्पीति प्रशासन की ओर से रेस्क्यू टीम कुंजम पार कर बातल पहुंची। प्रशासन ने सभी पर्यटकों को कुंजम दर्रे होते हुए लोसर पहुंचाया गया।

वही स्पीति नीरज कुमार ने बताया कि यहां से सभी 59 सैलानियों को सुरक्षित निकाला गया है। बाकी 21 लोग ढाबा संचालक तथा उनका स्टाफ़ है। उन्होंने कहा कि 23-25 को बर्फबारी के चलते उच्च क्षेत्रों की ओर व अति निम्न तापमान वाले क्षेत्रों में यात्रा करने से परहेज़ करें।

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय ज़िला लाहौल-स्पीति के बातल में बर्फ़बारी के कारण फंसे सभी सैलानियों को सुरक्षित निकाल कर लोसर पहुंचा दिया गया है। हालाँकि यहां से उन्हें काज़ा में ठहराया जा रहा है। जहाँ पर उनको मेडिकल जांच के पश्चात अपने-अपने गंतव्य स्थानों तक भेज दिया जायेगा।