उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद पहाड़ों में सफर खतरों से भरा हो गया है। एक तरफ जहां गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे बंद हैं तो वहीं, चमोली (Chamoli) जिले के 47 गांव बर्फ से ढक गए हैं। ताजा बर्फबारी के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर यातायात बाधित हो गया है। चमोली में (Chamoli) चमोली-मंडल-चोपता हाईवे कांचुलाखर्क से चोपता तक बर्फ से ढक गया है, जिससे यहां वाहनों की आवाजाही भी बाधित हो गई है। मौसम में आए बदलाव से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल, सुक्की, जानकीचट्टी, खरसाली आदि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला दोबारा शुरू हो गया है। बर्फबारी से गंगोत्री हाईवे पर झाला और यमुनोत्री हाईवे फूलचट्टी से आगे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है जिसे सुचारू करने के लिए BRO के कर्मचारी जुटे हैं। वहीँ गैरसैंण के ऊंचाई वाले क्षेत्र पैंसर, दूधातोली, पनसूया, कौनपुर गढ़ी की चोटियों पर हिमपात हुआ है।

चमोली के 47 गांव बर्फ से ढके

चमोली (Chamoli) के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 47 गांव बर्फ से ढक गए हैं। (Chamoli) चमोली-मंडल-चोपता-कुंड हाईवे कांचुलाखर्क से आगे बर्फ जमने से बाधित हो गया है। खेतों में भी बर्फ जमने से ग्रामीणों के सम्मुख अपने मवेशियों के चारे की समस्या भी उत्पन्न हो गई है।