शंकनाद_INDIA/उत्तर प्रदेश: मथुरा के गांव जसौली में देर रात एक हादसा हो गया। यहां 4 सगे भाइयों के पक्के मकान अचानक गिर गए, जिसमें 6 लोग घायल हो गए, इन्हें इलाज के लिए मांट स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां 2 की हालत गंभीर होने पर मथुरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
अरुआ खादर के गांव जसौली में 4 भाई स्नेही, रमेश, वीरपाल व सौदान ने गांव के बाहर अगल-बगल एक मंजिला मकान बनाए थे। पहले रमेश के घर में हुए हादसे के बाद घरों में सो रहे लोग बाहर निकले ही थे, इसी बीच अन्य भाइयों के भी मकान में दरार आनी शुरू हो गई। वे भी धीरे-धीरे गिर गए।
अरुआ खादर के गांव जसौली में हुए इस हादसे की बजह खेतों में जुताई के लिए प्रयोग किये गए पानी को माना जा रहा है। ग्रामीण डिप्टी सिंह ने बताया कि मकान खेतों में बने हुए थे। खेतों में जुताई के लिए पानी दिया गया । जिसके कारण मकान के नीचे की मिट्टी सरक गयी और हादसा हो गया।