शंखनाद INDIA / म्यांमार में सैन्य तख्तापलट को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोकतंत्र समर्थकों पर सेना और पुलिस का दमन जारी है बुधवार को विरोध -प्रदर्शन के दौरान जवानों ने सीधी फायरिंग कर दी। इस फायरिंग मे 33 लोगों की मौत हो गई। म्यांमार के कई शहरों में शांतिपूर्ण रैली निकाल रहे आंदोलनकारियों का दमन करने के लिए गोलियां बरसाई गई। यंगून सहित कई शहरों में सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले और रबड़ की गोलियां दागीं। उन्होंने कई जगहों पर गोलीबारी भी की, जिसमें कम से कम 38 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए।म्यांमार में मरने वालों का आंकडे जुटाने वाले एक स्वतंत्र संगठन ने बताया कि यह जानकारी विभिन्न शहरों से निजी प्रयासों से जुटाई गई है। मरने वालों का आकड़ा जादा भी हो सकता है।
म्यांमार की सेना ने संयम बरतने की अंतर्राष्ट्रीय अपील और राजनीतिक संकट के समाधान में सहयोग की पेशकश के बीच प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग बढ़ा दिया है। युवा कार्यकत्र्ता थिंजर शुनलेई यी ने कहा, ‘भयावह है यह नरसंहार है। हमारी स्थिति और भावनाएं शब्दों में बयां नहीं की जा सकतीं।
फोटो साभार गूगल