पोलिंग पार्टिंयां

पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार का शोर थम गया है। अब प्रत्याशी आज केवल डोर-टू-डोर जाकर कैंपेन करेंगे। 24 जुलाई यानी की कल को पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग होनी है। ऊखीमठ में मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं।

कल होगा पहले चरण के लिए मतदान

कल सम्पन्न होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पादित करने के लिए अधिकांश पोलिंग पार्टिया अपने गतव्यों के लिए रवाना हो गईं है। ऊखीमठ विकासखंड को दो जोन, 9 सेक्टरों में बांटा गया है। जिसमें 25 संवेदनशील और तीन अतिसंवेदनशील बूथ बनाए गए हैं। 390 मतदान कर्मियों व 92 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।

 ऊखीमठ में कल 35,266 मतदाता करेंगे वोट

उखीमठ में कल 78 मतदान केन्द्रों पर 35 हजार 266 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पूरे विकासखंड मे 78 पोलिंग बूथों में से सबसे अधिक मतदाता ग्राम पंचायत परकण्डी में 1472 और सबसे कम मतदाता ग्राम पंचायत तोषी में 145 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।