उत्तराखंड में मानसून का कहर

उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस  रही है। भारी बारिश के कारण प्रदेश में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस मानसून सीजन में प्राकृतिक आपदाओं के कारण 20 से भी ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। जबकि आठ लोग अभी लापता हैं।

उत्तराखंड में आफत बनकर बरस रही बारिश

प्रदेश में बीते दो दिनों से भारी बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश में भारी नुकसान की जानकारी सामने आ रही है। आज भी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही आने वाले पांच दिनों तक यानि कि 10 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।

5 नेशनल हाईवे समेत प्रदेश की 111 सड़कें बंद

प्रदेश में पांच नेशनल हाईवे, एक बॉर्डर रोड समेत 111 सड़कें बंद हैं। बारिश के चलते चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो रही है। दूसरे दिन भी यमुनोत्री हाईवे को खोला नहीं जा सका है। छह घंटे बाधित रहने के बाद केदारनाथ यात्रा को सुचारू कर दिया गया है। जबकि गंगोत्री हाईवे साढ़े चार घंटे, बद्रीनाथ हाईवे दो घंटे बाधित रहा।

आपदा से 1 जून से 4 अगस्त तक 28 लोगों की मौत

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में आपदा की वजह से एक जून 2025 से चार अगस्त तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 18 लोग घायल हो गए और 8 लोग अभी भी लापता हैं। इसके अलावा आपदा की वजह से 461 से ज्यादा आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। आपदा से पशुहानि सबसे ज्यादा हुई है। एक जून से चार अगस्त तक  32 बड़े पशुओं और 62 छोटे पशुओं की मौत हुई  है।