उत्तराखंड में एक बडा़ चालान हुआ है। नाबालिग को नई स्कूटी की चाबी सौंपना परिजनों को बहुत भारी पड़ गया। पुलिस ने एसडीएम के आदेश पर नाबालिग के परिजनों का पूरे 25 हजार रूपये का चालान काटा गया और साथ ही स्कूटी भी सीज कर दी गई है।
बता दें कि पिथौरागढ़ जनपद अंतर्गत बेरीनाग में उच्चाधिकारियों के आदेश पर सड़क सुरक्षा के तहत पुलिस इन दिनों कड़ी कार्रवाई कर रही है। खास तौर पर यातायात नियमों की अनदेखी करके अपनी व दूसरे की सुरक्षा खतरे में डालने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
बीते दिन इसी अभियान के तहत बेरीनाग पुलिस ने एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला और थानाध्यक्ष हेम तिवारी के नेतृत्व शहर में बेलगाम वाहन चालकों की ख़बर ली। इस बीच ओवर स्पीड, बगैर हेलमेट दोपहिया चलाने, क्षमता से अधिक सवारी बैठाने और वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले लगभग दो दर्जन वाहनों का चालान करते हुए जुर्माना वसूला गया।
इस दौरान पुलिस टीम ने एक युवक को भी स्कूटी चलाते हुए देखा तो तत्काल रोक लिया। जब उसकी आयु को लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि वह अभी नाबालिग है और उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी बन नहीं सकता है।
यही नहीं नाबालिग के पास स्कूटी के एक भी कागजात नहीं थे। जिसके बाद एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। जिस पर पुलिस ने उसका पूरे 25 हजार रूपये का चालान किया। इसके साथ ही नाबालिग की स्कूटी भी सीज कर दी गई। पुलिस ने बताया कि आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा।