शंखनाद इंडिया देहरादून/

 

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आई0आर0डी0टी0 सभागार सर्वे चौक देहरादून में राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन  खजान दास विधायक राजपुर की अध्यक्षता, श्रीमती रेखा आर्या कैबिनेट मंत्री के विशिष्ट आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के मुख्य आतिथ्य में किया गया । ध्यातव्य है कि उत्तराखंड की वीरांगना तीलू रौतेली का जन्म 8 अगस्त को हुआ था। सचिव  हरि चंद्र सेमवाल जी द्वारा बताया गया कि सामाजिक, साहसिक, शिक्षा, साहित्य, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में महिलाओं या किशोरियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार प्रतिवर्ष विभाग द्वारा प्रदान किया जाता है। जिसमें जनपद स्तरीय चयन समिति के द्वारा संस्तुत किये गए प्रस्तावों में से राज्य स्तरीय समिति द्वारा विजेताओं का चुनाव किया जाता है। विभागीय मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या द्वारा वीरांगना तीलू रौतेली का संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया गया कि इस वर्ष शासनादेश में संशोधन करते हुए कोरोना काल में उत्कृष्ट तथा अभिनव सेवा देने वाली महिलाओं को भी इसमे सम्मिलित किया गया है।

वर्तमान मुख्यमंत्री जी द्वारा इस विषय के प्रति अतीव संवेदनशीलता प्रदर्शित करते हुए पुरस्कार राशि को बढ़ाये जाने संबंधी प्रस्ताव पर त्वरित कार्यवाही करते हुए इस वर्ष तीलू रौतेली पुरस्कार के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि को 21 हज़ार से बढ़ाकर 31 हज़ार कर दिया गया है तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री पुरस्कार राशि को 10 हज़ार से बढ़ाकर 21 हज़ार कर दिया गया है।मुख्यमंत्री  द्वारा कहा गया कि हमारी सरकार सबका साथ सबके विकास के लिए केवल बातों एवं घोषणाओं तक सीमित नहीं हैं । विगत 7 वर्षों में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तराखंड में हुए विकास कार्य आज़ादी के बाद से अभी तक हुए विकास कार्यों के बनिस्बत अधिक हैं।

 

विधायक राजपुर  खजान दास द्वारा कहा गया कि विगत वर्षों से लगातार निष्पक्ष रूप से दिया जाने वाला यह पुरस्कार विगत वर्षों में विभाग की कार्यकुशलता को दिखाता है।इस वर्ष तीलू रौतेली पुरस्कार के अंतर्गत ओलंपिक 2020 टोक्यो में महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया सहित 22 महिलाओं तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री पुरस्कार के अंतर्गत 22 कार्यकर्त्रियों को पुरस्कृत किया गया है। इस अवसर पर उत्कृष्ट सेवा के लिए दो विभागीय अधिकारियों श्रीमती क्षमा बहुगुणा बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर एवं श्रीमती नीतू फुलारा बाल विकास परियोजना अधिकारी को भी सम्मानित किया गया ।