शंखनाद INDIA / यूपी : मुरादाबाद शहर के कूड़े से बनी कंपोस्ट से गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्थापित प्रतिमा के निकट बने गार्डन की फुलवारी लहलहाएगी। इसके लिए नगर निगम के माध्यम से कूड़े से कंपोस्ट तैयार कर रही कंपनी को ऑर्डर मिल गया है। वहीं, यहां से 20 टन कंपोस्ट रैक के माध्यम से गुजरात भेजी जा चुकी है।

कुछ समय पहले तक रामपुर रोड स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड पर लाखों टन शहर के कूड़े का ढेर लगा था। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा इस पर नगर निगम पर जुर्माना भी लगाया गया। दूसरी ओर स्वच्छता सर्वेक्षण में भी कूड़े का निस्तारण न होने से मुरादाबाद पिछड़ रहा था। करीब पांच साल से शहर में कूड़े का निस्तारण ठप था।

करीब डेढ़ साल पहले नगर आयुक्त ने मेसर्स हरी भरी कंपनी से ट्रंचिंग ग्राउंड में पड़े कूड़े के ढेर के निस्तारण व पुरानी जंग खाने के साथ कूड़े के ढेर में दब चुके प्लांट को चालू कराने का जिम्मा सौंपा था। करीब छह माह पूर्व यहां कूड़े के निस्तारण का काम भी शुरू हो गया था, लेकिन इसके निस्तारण के साथ तैयार हो रही कंपोस्ट को मार्केट में बिक्री के लिए लाइसेंस प्राप्त नहीं हो सका था।