शंखनाद  INDIA/ नैनीताल :  यदि मोबाइल न हो तो हमारे बहुत से काम आधे हो जाते हैं, क्योकि आज मोबाइल बहुत ही ज्यादा जरुरी हो गया हैं। ऐसा क्यों कह रहे हैं वह भी हम आपको बताते हैं दरअसल, नैनीताल में मोबाइल चोरी होने की घटना सामने आई हैं। जिसमे 1 ही दिन में लगभग 20 मोबाइल चोरी हो गए हैं। ऐसे में अपने मोबाइल की सुरक्षा को लेकर सचेत रहें।

हल्द्वानी पुलिस बहुद्देशीय भवन से मिले आंकड़ों की मानें तो अकेले हल्द्वानी में हर दिन 8 लोग मोबाइल गुम व चोरी की शिकायत के लिए पहुंचते हैं। पूरे जिले से हर दिन ऐसी 20 शिकायतें मिल रही हैं। कई मामले ऐसे भी रहे, जिनमें पुलिस मोबाइल खोजने में कामयाब रही। बीते छह महीने में नैनीताल पुलिस ने अकेले हल्द्वानी में ही करीब 300 लोगों को उनके मोबाइल ढूंढकर सौंपे। एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि मोबाइल गुम होने और चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। इस तरह के केस में मोबाइल का ईएमआई नंबर समेत सभी जानकारियां ली जाती हैं। बाद में मोबाइल नंबर और ईएमआई नंबर से मोबाइल को ट्रेस किया जाता है। फोन मिलने पर उन्हें पीड़ित को लौटा दिया जाता है। हल्द्वानी में बीते छह महीने में करीब 300 मोबाइल फोन ढूंढकर इन्हें इनके मालिकों को लौटाया गया।