UTTARAKHAND NEWS

टिहरी। उत्तराखंड में बारिश का कहर बरपना शुरु हो गया है, बारिश के कारण मलबा आने से कई रास्ते बंद हो गए. नदियां उफान पर हैं. कई लोगों की मौत डूबने से हो गई है. टिहरी में कार के ऊपर बोल्डर गिरने से प्रधान की मौत हो गई। जगहों जगहों पर मलबा आने से सड़कें  बंद है.

UTTARAKHAND NEWS

वहीं इसका खामियाजा जनता को  भुगतना पड़ रहा है। लोगों के लिए ये बारिश मुसीबत लेकर आई है। खास तौर पर बीमार लोगों के लिए. बता दें कि आज सुबह 5 बजे डोबरा चांठी पुल क्षेत्र के सिराई के पास सड़क पर भारी मलबा आने से जाम लग गया। इस दौरान वहां एक एंबुलेंस फंस गई जिसमे प्रसव पीड़िता का दर्द से  बुरा हाल हो गया।

UTTARAKHAND NEWS

जानकारी मिली है कि प्रसव पीड़िता राखी धारमंडल के कफलोग गांव की रहने वाली है. पीड़िता अपने मायके पनियाला गई हुईं थीं, जिसे अचनाक प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद ग्रामीण उसे लंबगांव अस्पताल लाए. जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल टिहरी के लिए रेफर कर दिया, लेकिन बारिश से मलबा आने से एंबुलेंस रास्ते में ही फंस गई. पीड़िता एंबुलेंस में ही दर्द से कराहती रही लेकिन जाम नहीं खुला।

वहीं इसके बाद मामले की सूचना टिहरी डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव को पहुचाई गई। इस पर डीएम ने लोक निर्माण विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग को जमकर फटकार लगाई. साथ ही तत्काल सड़क खोलने के निर्देश दिए. जिसके बाद लोनिवि की टीम तत्काल जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची और मलबा हटाया और रास्ता खुलवाया.। डीएम ने सीएमओ को अस्पताल में उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए, जिससे महिला का सुरक्षित प्रसव हो सके।