मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के 25 वर्षीय एक अधिकारी ने बुधवार को अपने हॉस्टल के कमरे में कथित तौर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश दंडोतिया ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि मृतक जयदत्त सिंह शहर के महाराजपुरा एयर बेस की इंजीनियरिंग शाखा में फ्लाइंग आफिसर के पद पर तैनात था। उन्होंने बताया कि वह गुजरात के भावनगर के रहने वाले थे और जनवरी में उनका तबादला ग्वालियर हुआ थाएएसपी ने बताया, ‘‘ फ्लाइंग आफिसर जयदत्त सिंह ने बुधवार सुबह को अपने हास्टल के कमरे में कथित तौर पर पंखे से फांसी का फंदा लगा लिया। वह यहां महाराजपुरा एयर बेस पर तैनात थे।’’

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गोले का मंदिर इलाके के हास्टल पहुंची और अधिकारी को उसके कमरे में पंखे से फंदे से लटका हुआ पाया। उन्होंने बताया कि वहां कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सिंह को सुबह छह बजे ड्यूटी पर रिपोर्ट करना था लेकिन काम पर जाने से पहले उसने यह कदम उठा लिया। उन्होंने बताया कि सिंह अविवाहित थे और हास्टल में रहते थे।पुलिस को स्पाॅट पर डायरी से सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि हैप्पी बर्थ डे पापा… सॉरी। इसका मतलब पुलिस नहीं समझ पा रही है। पुलिस पता लगा रही है कि आज उसके पिता का जन्मदिन है या आने वाला है। परिवार वालों के ग्वालियर आने के बाद आगे की स्थिति साफ हो सकेगी। एएसपी शहर राजेश दंडौतिया के मुताबिक जो भी तथ्य जांच में सामने आएंगे, उस आधार कार्रवाई की जाएगी।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें