उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में एक और अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है अब तक 19 गिरफ्तारियां हो चुकी है।

UKSSSC यानी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में हुए भर्ती घोटाले में एक राष्ट्रीय अखबार (Dainik Jagaran) के संवाद सहयोगी (पत्रकार) तिलक चंद रमोला का भतीजा अंकित चंद रमोला कल देर शाम एसटीएफ ने नौगांव, जनपद उत्तरकाशी से पूछताछ के लिए इंटरसेप्ट किया और आज देहरादून में पुख्ता सबूत मिलने पर उसे अरेस्ट कर लिया है।

सूत्रों के अनुसार आरोपी की पत्नी ने भी इसी परीक्षा में का पेपर दिया था और आरोपी हाकम सिंह रावत का भी काफी करीबी बताया जा रहा है। इसके साथ ही एक स्थानीय विधायक के भाई के साथ भी उसके गहरे संबंध बताए जा रहे हैं। एसटीएफ ने भर्ती घोटाले मामले में अब यह 19वीं गिरफ्तारी की है। इसके साथ ही एसटीएफ ने 1 दिन पहले अवैध संपत्ति या बेनामी संपत्ति के मामले मेंऐसे अपराधियों की जांच ED को फॉरवर्ड करने के बारे में भी जानकारी दी थी।

आपको बता दें कि 22 जुलाई को थाना रायपुर पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में मुकदमे की विवेचना स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा की जा रही है जिसमें स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा अब तक पूर्व में कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका था।

विवेचना के दौरान अहम सबूतों के आधार पर एवं पूर्व गिरफ्तार अभियुक्त हाकम सिंह के कहने पर कुछ छात्रों को विभिन्न स्थानों से लेकर पूर्व गिरफ्तार टीचर तनुज शर्मा के घर ले जाने की पुष्टि हुई है।

इस दौरान अभियुक्त अंकित रमोला की तलाश में एसटीएफ टीम रवाना हुई उत्तरकाशी नौगांव से अंकित रमोला को पूछताछ हेतु एसटीएफ कार्यालय ले जाया गया था जहां पूछताछ करने के बाद साक्ष्य की पुष्टि होने पर अंकित रमोला को उक्त मुकदमे में गिरफ्तार किया गया है।

अंकित रमोला पुत्र दीपक सिंह रमोला निवासी ग्राम सुनहरा पोस्ट ऑफिस नौगांव तहसील बड़कोट जिला उत्तरकाशी उम्र करीब 32 साल बताई जा रही है सभी ऐसे अभ्यर्थियों को आगाह किया जाता है कि जो अनुचित साधनों से एग्जाम को क्लियर किया गया है वह स्वयं से आकर अपना बयान दर्ज कराएं अन्यथा जल्दी ही उनकी भी गिरफ्तारी हो सकती है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें