Uttarakhand News

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में लू अपना कहर बरपा रही है. आलम यह है कि गर्मी से लोग तड़प रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार 8 तारीख तक मैदानी इलाकों में सूरज अपना कहर बरपा सकता है. मतलब गर्मी अपने उफान पर होगी मौसम विभाग के अनुसार तापमान 42 से 44 डिग्री तक जा सकता है. इसलिए जरूरी है कि डिहाइड्रेशन से बचने के लिए वक्त पर पानी पीते रहे.

Uttarakhand News

एक तो जंगलों में आग और उस पर गर्मी का सितम लोगों को परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है गर्मियों के महीने में ही उत्तराखंड के जंगल जलकर मौसम को और गर्म बना देते हैं जो परेशानी का सबब खड़ा कर देता है.

Uttarakhand News

विभाग के मुताबिक सात जून तक गढ़वाल मंडल में कहीं-कहीं हीट वेव की स्थिति रहेगी। वहीं दूसरी ओर पांच और छह जून को कुमाऊं मंडल के कुछ जिलों में ओलावृष्टि की आशंका है। ओलावृष्टि और तेज हवाओं को लेकर कुमाऊं क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: आज की बड़ी खबर..

Uttarakhand News

वही पहाड़ी इलाकों की बात की जाए तो मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ में भी टेंपरेचर 28 से 30 तक पहुंच सकता है. हालांकि  पहाड़ में गर्म हवाओं का सितम शायद ना हो पर मैदानी इलाकों में सब देखने को मिल सकता है.

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें