CET exam

कार्मिक और लोक शिकायत मंत्री डॉक्‍टर जितेंद्र सिंह ने कहा है कि इस वर्ष से अराजपत्रित पदों पर भर्ती के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा-सीईटी का आयोजन किया जायेगा। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग-डी.ओ.पी.टी. के अन्‍तर्गत सभी छह स्वायत्त निकायों की नई दिल्ली में संयुक्त बैठक हुई।

CET exam

बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री सिंह ने कहा कि डीओपीटी के अंतर्गत राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी-एनआरए वर्ष के अंत तक अराजपत्रित पदों के लिए कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन सामान्‍य पात्रता परीक्षा-सीईटी आयोजित करने की तैयारी कर रही है।

CET exam

उन्होंने कहा कि यह परीक्षा देश के प्रत्येक जिले में कम से कम एक परीक्षा केंद्र पर होगी। उन्होंने कहा कि शुरुआत में परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी सहित 12 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। बाद में संविधान की 8वीं अनुसूची में उल्लिखित सभी भाषाओं में ये परीक्षा आयोजित होगी।

CET exam

यह भी पढ़े: मौसम ले सकता है करवट..