मयंक मैनाली/
उत्तराखंड में अंकिता भंडारी प्रकरण की तपिश कम नहीं हुई थी कि अल्मोड़ा के मजखाली क्षेत्र से नाबालिग से छेड़छाड़ व शोषण के एक और मामले ने माहौल गर्मा दिया । यहां दिल्ली सरकार में तैनात एक प्रशासनिक अधिकारी पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। दोनों मामलों में समानता यह है कि यहां भी राजस्व पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हुए हैं।
17 साल की नाबालिग ने प्रशासनिक अधिकारी एवी प्रेमनाथ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। अधिकारी एवी प्रेमनाथ का अल्मोड़ा के गोविंदपुर स्थित डांडा कांडा नामक स्थान में पत्नी के नाम से प्लीजेंट वैली फाउंडेशन का एक स्कूल है । इधर राजस्व पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर मामला दर्ज किया है , नाबालिग के 164 के बयान भी दर्ज किए गए हैं।
यह नाबालिग कुछ माह पूर्व इस स्कूल में आई थी, आरोप है कि इसी दौरान अधिकारी एवी प्रेमनाथ ने इस नाबालिग के साथ छेड़खानी और दुराचार का प्रयास किया। जिस मामले में पीड़िता और उसकी माँ ने अल्मोड़ा डीएम से मुलाकात कर तहरीर दी है। जिसके खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज हो चुका है।
आरोपी अधिकारी नई दिल्ली में एडीएम के पद पर तैनात बताया जा रहा है। मामले में पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दिल्ली में तैनात अधिकारी एवी प्रेमनाथ ने पत्नी के नाम अल्मोड़ा डांडा कांडा में एक स्कूल बनाया है। इस स्कूल में बच्चों की पढ़ाई के अलावा अधिकारी के काले कारनामें भी सामने आ रहे है।
तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि नाबालिग ने मामले की शिकायत दर्ज कर ली है। जिसके बाद राजस्व पुलिस ने इस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 354, 66डी आईटी एक्ट व पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बता दें की पूर्व में राजस्व पुलिस की हीलाहवाली से निराश नाबालिग ने एडीएम से मुलाकात की जिसके बाद राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। गौरतलब है कि विवादों में रहते आए एवी प्रेम नाथ और उनकी पत्नी पर पहले ही डांडा कांडा गांव में अतिक्रमण व जमीन कब्जाने के मामले चल रहे है।