शंखनाद INDIA/ देहरादून

देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है| हर रोज कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना है| सरकार कोरोना पर रोकथाम के लिए लाख प्रयास जरूर कर रही है लेकिन फिर भी कोरोना के मरीजों की संख्या में की कोई कमी नहीं आ रही है| बल्कि लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं| कुंभ के कारण भी राज्य में कोरोना के मरीजों में बढ़ावा हुआ है|

कोरोना के कारण राज्य के कई क्षेत्रों में कोरोना के मरीजों में इजाफा हुआ है| मसूरी में भी कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार फैल रहा है| मसूरी के सेंट जॉर्ज स्कूल के बाद अब हैप्पीवैली स्थित तिब्बतन होम्स फाउंडेशन स्कूल में भी कोरोना ने अपने पैर पसार दिए हैं। इस स्कूल में 17 छात्र और चार स्टाफ सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए हैं। संक्रमित पाए गए छात्रों और स्टाफ को चमन एस्टेट स्थित होम्स के हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया गया है। इस परिसर को जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन बना दिया है।

बता दें कि स्कूल में सभी संक्रमित पाए गए छात्र कक्षा 10 वीं और 12 वीं के हैं। यह सभी पांच अप्रैल को मसूरी पहुंचे थे। जिसके बाद इनका कोरोना टेस्ट कराया गया था|  जिसके बाद इनकी  कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है| सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन में रख दिया गया है|