शंखनाद INDIA/ हरिद्वार

हरिद्वार महाकुंभ मे अब कोरोना का प्रकोप दिखने लगा है जिससे सरकार समेत मेला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूले हुए हैं| लगातार बढ़े रहे कोरोना के मामले अब इनकी परेशानियों को बढ़ाने लगे हैं| कुंभ में शामिल होने आए महामंडलेश्वर की मौत के बाद ही शासन प्रशासन गहन चिंता में डूब गई थी कि आज एक बार फिर कुंभ समाप्ति की घोषणा करने वाले पंचायती निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब अखाड़े के अन्य संतों में हड़कंप का माहौल है।

कुंभ में पहले तो सरकार ने कोरोना को लेकर खूब ढिलाई दिखाई लेकिन अब जिस तरह से मामले बढ़ रहे है वह लगातार सरकार की परेशानियों को बढ़ा रहे हैं| मेला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच में तेजी दिखानी शुरू कर दी है|  निरंजनी अखाड़े को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया है और वहां किसी को नहीं जाने दिया जा रहा है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गिरी 11 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, वह भी निरंजनी अखाड़े के सचिव हैं।