शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है| प्रदेश में आए दिन कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है जिससे सरकार का चिंता भी बढ़ रही है| सरकार कोरोना से बचाव के हर संभव कोशिश कर रही है लेकिन कोरोना से बचाव नहीं हो पा रहा है| ताजा मामला कुंभ नगरी हरिद्वार का है जहां एक साथ 14 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है| हरिद्वार में कनखल के गणेशपुरम में आज एक साथ 14 कोविड संक्रमित मिले| जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है| इसके अलावा एक कोविड संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है। जिला प्रशासन ने गणेशपुरम कॉलोनी को सील कर दिया गया है। साथ ही कॉलोनी में संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हीकरण कर उनकी जांच की कार्रवाई भी की जा रही है।
हरिद्वार में इन दिनों कुंभ का आयोजन भी किया जा रहा है ऐसे में लगातार मामलों का बढ़ना सरकार के लिए वाकई चिंताजनक है| कुंभ में शामिल होने के लिए दूसरे राज्यों से भी लोग उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे हैं| ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने का डर बढ़ गया है| हालांकि कुंभ में कोरोना से बचाव कते लिए सरकार ने अपनी तरफ से हर एक पुख्ता इंतजाम किए है लेकिन फिर भी जिस तरह से हरिद्वार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है सरकार की परेशानी भी बढ़ रही है|
प्रदेश में बीते 24 घंटे में 364 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। देहरादून और हरिद्वार जिले में संक्रमित मामले बढ़ रहे हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 101275 हो गई है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 2404 पहुंचे गई है।