शंखनाद INDIA/विजय उप्रेती/पिथौरागढ़ः सीमांत जिले पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को जिले में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए। वहीं, एक मरीज को हाई सेंटर रेफर किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश चंद्र पंत ने बताया को बुधवार की सांय आई आरटीपीसीआर रिपोर्ट में जिले में 11 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमितों में 6 धारचूला, 3 गंगोलीहाट व 2 ग्यारह देवी क्षेत्र के शामिल हैं। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।

डॉ. पंत ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज का स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने पर उसे हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 54 पहुंच चुकी है। हालांकि राहत की बात यह है कि इस नए वर्ष में जिले में कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। जनपद में कोरोना से आखिरी मौत बीते वर्ष के आखिरी दिन 31 दिसंबर को हुई थी। जिले में वर्तमान में कोरोना से मौत का आंकड़ा 47 है।

पिथौरागढ़ में कल पहुंचेगी कोरोना वैक्सिन की पहली खैप

पिथौरागढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक राहत भरी खबर है। सीएमओ डॉ. पंत के मुताबिक बुधवार को पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से कोविशील्ड देहरादून पहुंची। देहरादून से अल्मोड़ा के लिए वैक्सिन भेजी जा रही है। गुरुवार की सांय अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ वैक्सिन पहुंचने की संभावना है। सीएमओ ने बताया कि पहले चरण में जिले के 4150 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविशील्ड वैक्सिन लगाई जाएगी। टीकाकरण को लेकर जिले में 26 सेशन साइट बनाए गए है। टीकाकरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।