शंखनाद_INDIA/शिमला: विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के पहले मतदाता श्याम सरण नेगी वोट डालने के लिए तैयार हैं। मंडी संसदीय उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त केंद्रीय व्यय पर्यवेक्षक भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी विमल कुमार मीणा उनके मिलने पहुंचे। उन्होंने उनके आवास पर भेंट की व उनके स्वास्थ्य व कुशलक्षेम जाना।

भेंट के दौरान व्यय पर्यवेक्षक विमल कुमार मीणा ने प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी को बधाई देते हुए कहा कि यह पूरे देश व हम सभी के लिए गौरव का विषय है कि 104 वर्ष की आयु में भी देश के प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी वोट डालने को तैयार हैं। युवाओं को देश के प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए