शंखनाद. INDIA दिल्ली। लगभग 2 साल के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ की शुरुआत की. दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए ट्रेन को रवाना किया गया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया, ‘इस योजना के तहत 1000 श्रद्धालुओं को अयोध्या भेजा जाएगा । केजरीवाल ने हरी झंडी दिखाकर इन लोगों को रवाना किया। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते तीर्थ यात्रा योजना रुक गई थी, लेकिन कोरोना काफी हद तक थम गया है। यही वजह है एक बार फिर से इस योजना को शुरू किया गया है. केजरीवाल ने कहा, ‘आने वाले दिनों में इस योजना को और बढ़ाया जाएगा. हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, जयपुर, अजमेर शरीफ इन सब जगह पर भी लोगों को भेजा जाएगा।