शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं| हर रोज कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है| जिसे लेकर अब सरकार की परेशानियां भी बढ़ रही है| सरकार कोरोना पर लगाम के लिए कई प्रयास कर रही है लेकिन कोरोना से निजात नहीं मिल पा रही है| वहीं अब राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ने से अस्पतालों में भी मरीजों की भर्ती के लिए बेड खाली नहीं है जिससे अब राज्य में परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है| लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजधानी देहरादून में 1000 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया है। इससे हर दिन सैकड़ों की संख्या में मिल रहे नए मरीजों के इलाज और उन्हें भर्ती करने में मदद मिलेगी।
हंस फाउंडेशन की मदद से यह कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए तमाम प्रयास कर रही है। अस्पतालों में सुविधाओं की किसी भी तरह की कमी न हो इसके लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हंस फाउंडेशन ने एक हजार बेड का कोविड केयर सेंटर बनाने में सहयोग का आश्वासन दिया है। गणेश जोशी ने बताया कि जल्द ही इस कोविड केयर सेंटर को बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। सरकार अस्पतालों की स्थिति में सुधार के साथ ही नई सुविधाओं के विकास पर फोकस कर रही है जिससे मरीजों के इलाज में किसी तरह की परेशानी न आए।