शंखननाद_INDIA/लाहौल स्पीति: विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टाशीगंग में 100 फीसदी मतदान हुआ। टाशीगंग में तापमान माइनस 16 होने के बाबजूद मतदाताओं में काफी उत्साह रहा। यहां पर कुल 47 मतदाता थे । यहां पर 29 पुरुषों, 18 महिलाओं मतदान किया।

इनमें से सभी मतदाताओं ने मतदान किया। इसके अलावा पांच EDC ने भी यहां पर मतदान किया है।

एडीएम मोहन दत्त शर्मा ने भी यहां पर मतदान का निरीक्षण किया। यहां पर पारंपरिक ड्रेस में सभी मतदाता आए थे । इसके साथ पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी भी स्पीति की पारंपरिक ड्रेस में थे। मतदान केंद्र में छोटे बच्चों के लिए क्रेच की व्यवस्था रखी गई थी। वही सभी मतदाताओं के लिए भोजन का प्रावधान किया गया था।

टाशीगंग में पहली बार मतदान करने वाली टाशी छोंजोम ने कहा कि मैं इसी गांव की रहने वाली हूं। मतदान हम सभी को करना चाहिए। मुझे काफी खुशी हो रही है कि लोकतंत्र में मैंने अपनी भूमिका मतदान देकर निभाई है। वहीं पहली बार मतदान करने वाले लोबाजंग ईशे ने कहा कि मतदान बहुत जरूरी है। लोकतंत्र का आधार ही मतदान है। 70 वर्षीय साक्या डोल्मा ने कहा कि मैं हमेशा अपने मत का इस्तेमाल करती हूं। आज भी मतदान किया।