शंखनाद_INDIA/नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए गए लेकिन बेहद ही कम समय में भारत ने टीकाकरण का रिकॉर्ड बना दिया है। भारत ने 100 करोड़ वैक्‍सीन लगाने का आंकड़े को पार कर लिया है। बतादें कि जनवरी 2020 में जब दुनिया के कई देश कोरोना महामारी की चपेट में आने लगे थे तब भारत ने शुरुआत में ही इसको रोकने के लिए कड़े कदम उठाए थे।

इसके तहत पीएम मोदी ने कड़े फैसले लेते हुए देश व्‍यापी लाकडाउन की घोषणा की थी। धीरे-धीरे इसको आगे बढ़ाया गया। इसके सकारात्‍मक नतीजे सामने आने के बाद धीरे-धीरे इसमें ढील दी गई। सरकार के समक्ष पटरी से उतर चुकी अर्थव्‍यवस्‍था को दोबारा पटरी पर लाना बड़ी चुनौती थी। इसके लिए दो चीजें जरूरी थीं। पहला देश को सामान्‍य स्थिति में लाना तो दूसरी थी देश के लोगों के जीवन की सुरक्षा। इन दोनों को ही पीएम मोदी ने बखूबी पूरा किया। अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 97.52 करोड़ डोज लगाई गईं

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को टीकाकरण के लिए पात्र लोगों से बिना देरी टीका लगवाने और भारत की ऐतहासिक टीकाकरण यात्रा में योगदान देने की अपील की। भारत में टीकाकरण के तहत 100 करोड़ खुराक दिए जाने का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। भारत ने कोरोना महामारी को दूर भगाने के‍ लिए चलाए गए टीकाकरण की राह में एक मील का पत्‍थर स्‍थापित कर लिया है।