उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही मच गई है। पहले धराली गांव में बादल फटने से लगभग पूरा गांव बह गया और उसके बाद हर्षिल में सेना के कैंप पर भी बादल फटा। हर्षिल में आर्मी कैंप के पास बादल फटने से 10 जवानों के लापता होने की खबर सामने आ रही है।
आर्मी कैंप के पास बादल फटने से 10 जवान लापता
उत्तरकाशी में धराली के साथ ही हर्षिल के तेलगाड में भी बादल फटा। जिससे सेना के कैंप को बहुत नुकसान पहुंचा है। मलबे की चपेट में आने से सेना की चौकियां और कुछ बंकर दब गए हैं। जिसमें 10 जवानों के लापता होने की खबर सामने आ रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
भारतीय सेना के ब्रिगेड कमांडर ब्रिगेडियर मंदीप ढिल्लन ने कहा कि धराली में बादल फटने की जानकारी पर सेना वहां 10 मिनट में ही पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि करीब 150 सैनिक, स्पेशलाइज्ड मेडिकल इक्विपमेंट, रेस्क्यू इक्विपमेंट और डॉक्टर राहत और बचाव काम में लगे है। उन्होंने कहा कि हर्षिल में आर्मी कैंप के पास भी बादल फटा। लेकिन इसके बाद भी सेना इससे निपटते हुए सिविलियंस के राहत और बचाव काम में लगी है।
हर्षिल हेलिपैड पर भरा मलबा
बादल फटने के कारण हर्षिल हेलिपैड पर पांच से छह फीट तक मलबा भर गया है। आर्मी कैंप में भी पानी और मलबा घुसने से संपत्ति का नुकसान हुआ है। तेलगाड़ का जलस्तर बढ़ने और मलबा आने से हर्षिल हेलिपैड मलबे में दब गया। इसके साथ ही यहां पर एक झील बन गई है।