शंखनाद INDIA/महाराष्ट्र-: महाराष्ट्र के भंडारा के जिला अस्पताल में शुक्रवार रात लगी आग ने 10 माताओं की कोख सूनी कर दी है। हादसे में अबतक 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई है और 7 बच्चों को बमुश्किल बचाया जा सका है।
शनिवार को महाराष्ट्र के भंडारा डिस्ट्रिक्ट जनरल अस्पताल में हुई दर्दनाक घटना में 1 दिन से 3 महीने तक के 10 मासूम बच्चों की मौत हुई है। यहां के सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट (SNCU) में देर रात डेढ़ बजे के आसपास शार्ट सर्किट हुआ था। आग के बाद वार्ड में फैले धुंए और झुलसने की वजह से दो बच्चों ने दम तोड़ दिया। वार्ड में पहुंचने वाले एक गार्ड के मुताबिक, वहां इतना धुंआ था कि सांस लेना मुश्किल था, जिस वजह से वे पीछे की खिड़की तोड़ अंदर घुसे और बच्चों को बाहर निकाला। यह भी जानकारी सामने आई है कि 3 साल पहले भी इसी वार्ड में आग लगी थी।
ड्यूटी पर तैनात नर्स को पहले एहसास हुआ कि बच्चों के ICU से धुआं आ रहा है. भंडारा के सिविल सर्जन डॉ प्रमोद खंडाके ने बताया कि जानकारी मिलते ही सभी लोग ICU वार्ड की और दौड़े, तब उन्होंने अंदर धुआं देखा। रिपोर्ट के मुताबिक कमरे में पूरा धुआं भरा हुआ था और नर्सों को भी सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
घटना के पीछे की वजहों को लेकर जिलाधिकारी संदीप कदम ने बताया, ‘हम असली वजहों के बारे में अभी कुछ नहीं बोल सकते। हमने फायर कॉलेज के एक्सपर्ट्स को बुलाया है, उनकी रिपोर्ट के बाद ही कुछ क्लियर होगा।’