शंखनाद INDIA/पिथौरागढ़ :

कैसा लगता हैं जब ट्यूशन के लिए बच्चे घर से निकलकर जाते हैं और माता-पिता इसी उम्मीद में होते हैं की बच्चा घर को लौटकर आएगा तभी यह खबर आती हैं। उसकी हादसे में मौत हो गयी तो कैसा महसूस होता हैं। सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं ठीक ऐसी ही एक घटना पिथौरागढ़ से सामने आ रही हैं। जहां ट्यूशन पढ़ कर साइकिल से दो बच्चे घर जा रहे थे इस बीच अनियंत्रित होकर दोनों छात्र साइकिल समेत 200 मीटर गहरी खाई में गिर गए। इस घटना में एक छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया साइकिल सहित दो छात्रों के खाई में गिरते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची बचाव कार्य में जुट गई बता दें की बच्चे की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है और उसके माता-पिता गहरे सदमे में है। हर खबर पर हैं शंखनाद न्यूज़ की नज़र ….

अब जानते हैं कैसे हुई यह घटना ….

यह घटना पिथौरागढ़ जिले के थकलानी पभ्या गांव की हैं। जहाँ कक्षा 11 का छात्र 16 वर्षीय सुमित कुमार पुत्र प्रकाश चंद्र और कक्षा नौ का छात्र 15 वर्षीय तनिश कुमार पुत्र शंकर लाल भाटगाड़ा प्रतिदिन घर से ट्यूशन पढऩे आते-जाते हैं। गुरुवार सायं भी दोनों ट्यूशन पढ़कर घर के लिए वापिस आ रहे थे लेकिन इस बीच अल्मोड़ा बेरीनाग मार्ग पर तहसील मुख्यालय गणाई गंगोली से कुछ दूर जोलियाखेत मोड़ पर साइकिल अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी मोके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी गई पुलिस के आने तक ग्रामीणों द्वारा बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया था खाई में गिरे सुमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तनिश कुमार गंभीर रूप से घायल था। घायल को ग्रामीण तत्काल खाई से निकाल कर सड़क तक लाए और 108 की मदत से तनिश को स्थानीय अस्पताल लाया गया और उसकी गंभीर हालत को देकते हुए उसे हल्द्वानी रेफर किया गया बता दें कि मृतक सुमित कुमार 11वीं कक्षा का छात्र था। अपने 16 वर्ष के लड़के के लिए जिस माता-पिता ने सपने सजाए हुए थे, उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए ख्वाब देखे थे वह टूट चुके हैं। उनके पुत्र की जिंदगी का अंत इतना दर्दनाक होगा यह उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था।