तुंगनाथ धाम

हिमालय में सबसे ऊंचाई पर विराजमान तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में एक बार फिर से यात्रा परवान चढ़ने लगी है। धाम में दर्शन करने वालों का आंकड़ा एक लाख पांच हजार के पार पहुंच गया है। मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने के साथ ही धाम में दर्शन करने के लिए ज्यादा श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं।

तुंगनाथ धाम में फिर यात्रा चढ़ने लगी परवान

तुंगनाथ धाम दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों का आकंडा 1 लाख 5 हजार के पार पहुंच गया है । तुंगनाथ घाटी मे मौसम खुशनुमा होते ही पूरी घाटी मे तीसरे चरण की यात्रा परवान चढ़ने लगी है। तुंगनाथ धाम मे तीसरे चरण की यात्रा परवान चढ़ने से तुंगनाथ धाम सहित यात्रा पडावो पर रौनक लौटने लगी है।

अब तक 1 लाख 5 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

मन्दिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार तुंगनाथ धाम मे अभी तक 51 हजार 719 पुरूष, 43 हजार 750 महिलाओं, 9 हजार 939 नौनिहालो , 312 साधु सन्यासियों और 23 विदेशी सैलानियों सहित 1 लाख ,5 हजार 743 तीर्थ यात्री पूजा – अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व समृद्धि कामना कर चुके है। कपाट बन्द होने तक तीर्थयात्रियों का आकंडा 1 लाख 40 हजार के पार पहुंचने की उम्मीद है।