देश के कुछ राज्यों में नाम बदलने का एक नया दौर चल रहा है। उत्तराखंड भी इसमें पीछे नहीं रहा है। आपको बता दें कि अब संकेत मिल रहे हैं कि उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम बदला जा सकता है।

न्यूज़ हाइट की रिपोर्ट के मुताबिक विश्वविख्यात कार्बेट टाइगर रिजर्व का नाम बदलकर रामगंगा नेशनल पार्क करने की तैयारी की जा रही है। पार्क का नाम बदलने के संकेत दरअसल 3 अक्टूबर को केंद्रीय वन और पर्यावरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे थे इसी दौरान इस बात के संकेत मिले हैं।

कॉर्बेट पार्क के भ्रमण के दौरान न सिर्फ अधिकारियों से उन्होंने इस संबंध में बात की बल्कि धनगढ़ी स्थित म्यूजियम में रखे विजिटर बुक में भी उनके संदेश में पार्क का नाम रामगंगा नेशनल पार्क लिखा हुआ है। दरअसल केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बाघों के संरक्षण को लेकर निकाली गई रैली के समापन के मौके पर कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे थे।

कार्यक्रम के समापन के बाद वह धनगढ़ी स्थित म्यूजियम पहुंचे। उन्होंने कॉर्बेट पार्क के बारे में विस्तार से जानकारी ली। न्यूज़ रिपोर्ट में बताया गया है कि बाद में सभी अधिकारियों के समक्ष कॉर्बेट पार्क का नाम बदलकर रामगंगा नेशनल पार्क रखने की बात कही।

अब  अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही सरकार कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम बदलकर रामगंगा नेशनल पार्क करेगी।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें