प्रदेश में आसमान से आफत बरस रही है भारी बारिश के करण पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी नुक्सान हुआ है जिसको लेकर सीएम धामी एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं आज सुबह उन्हें सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर अलग मोड में रहने के निर्देश दिए हैं.

प्रदेश में बारिश से भरी नुकसान

आज सुबह सीएम धामी ने शासकीय आवास पर बैठक की. ईस दौरान उन्होने सभी जिलाधिकारियों को भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देश दिए कि नदियों के जल स्तर की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए.

लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए

सीएम धामी ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए की भूस्खलन और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए. , इसके साथ ही प्रदेश के समस्त जनपदों में स्थित जिला, सीएचसी मैं और पीएचसी अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाए कि लोगों को तय समय पर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो। अधिकारियों को स्कूलों के भी निरीक्षण के निर्देश दिए।

बरसात ख़त्म होते ही शुरू करें मरममत का काम

बरसात समाप्त होते ही अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़क, पेयजल मैं और बिजली लाइनों की मरम्मत सुनिश्चित किए जाने साथ ही ग्राम और तहसील स्तर पर रात्रि प्रवास शुरू कर लोगों की समस्याएं सुनने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।