अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में एक वृद्ध महिला के रहस्यमय तरीके से गायब होने से सनसनी फैल गई है। भीटी थाना क्षेत्र के मदारभारी खमपुर गांव में शुक्रवार को धान काटने गई 65 वर्षीय रामरती देवी अचानक लापता हो गईं। खेत से करीब 500 मीटर दूर टूटी हुई चूड़ियां और जमीन पर खून के निशान मिलने के बाद पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस के अनुसार, गांव निवासी रामरती देवी शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे खेत में धान काटने गई थीं। जब शाम 6 बजे तक वह घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। तलाश के दौरान खेत के पास ही टूटी चूड़ियां और खून के धब्बे दिखाई दिए। इसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सीओ लक्ष्मीकांत मिश्रा और प्रभारी निरीक्षक अमित पांडेय मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया। शनिवार देर शाम तक तलाशी जारी रही, लेकिन महिला का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
बताया जा रहा है कि रामरती देवी के पति की 10 सितंबर को मौत हो चुकी है और उनकी कोई संतान नहीं थी। वह अपनी बहन के बेटे अमरजीत के साथ महरुआ क्षेत्र के रामबाबा बनपुरवा में रहती थीं।
खमपुर गांव में उनके नाम एक बीघा जमीन है, जिसे लेकर उनके देवर से पूर्व में विवाद हुआ था। पुलिस को आशंका है कि इसी जमीन विवाद के चलते महिला की हत्या की गई हो सकती है।
फिलहाल पुलिस ने गांव के कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।