साल 2022 का FIFA वर्ल्ड कप (world cup) कतर में चल रहा है. इसके उद्धाघटन समारोह में कतर की ओर से भारत को भी आमंत्रित किया गया था. लेकिन अचानक इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक के वहां पहुंचने की खबरों से भारत में सवाल खड़े हो गए है.

#boycottqatar2022 कर रहा ट्रैंड

जाकिर नाइक के कतर में पहुंचने की खबरों के बीच ट्वीटर पर #FIFA world Cup 2022Boycott और #BoycottQatar2022 जैसे हैशटेग ट्रेंड कर रहे है. हालांकि कतर ने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उसने नाइक को बुलाया है या नहीं, लेकिन सोशल मीडिया में उसके कतर पहुंचने की चर्चा पुरजोर है.

कतर के सरकारी स्पोर्ट्स चैनल अलकास के प्रजेंटर अलहाजरी ने ट्वीट किया, ”शेख जाकिर नाइक कतर में हैं और वो पूरे वर्ल्ड कप के दौरान कई धार्मिक लेक्चर देंगे.”

यह भी पढ़ेंः

Palam Murder: नशेड़ी बेटे ने माता-पिता, बहन और दादी को उतारा मौत के घाट

इससे अलग कुछ और ट्वीट में भी ज़ाकिर नाइक के कतर पहुंच कर उनके लेक्चर की पुष्टि हुई है. बता दें कि ज़ाकिर नाइक भारत में मनी लॉन्ड्रिंग और हेट स्पीच के मामले में अभियुक्त हैं, इसलिए उनके क़तर पहुंचने पर सवाल उठाए जा रहे हैं.