Weather Update

Weather Update : अफगानिस्तान में पश्चिम विक्षोभ के साथ पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान पर चक्रवाती हवाओं का दबाव बनने से मौसम में बदलाव देखा गया था, लेकिन दो दिन के भीतर पाकिस्तान के पास एक और पश्चिम विक्षोभ बनने जा रहा है। इससे उत्तर भारत के मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा और अभी की तरह बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएमडी के हवाले से कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर, गिलगिट, बालिस्तान, मुजफ्फराबाद के साथ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की जा रही है। अगले 24 घंटे तक भी यही सिलसिला जारी रहेगा। मैदानी इलाकों की बात करें तो दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान में भी बारिश हुई है और आगे भी आसार बने हैं।

Weather Update : अगले 24 घंटे में ओलावृष्टि

उत्तर प्रदेश के मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद में कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटे में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि 28 फरवरी के पास दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे अंडमान सागर के ऊपर निम्न दबाव बना है। इससे 27 और 28 फरवरी को अंडमान निकोबार द्वीप समूह और दो मार्च को तमिलनाडु-पुदुचेरी-कराइकल में बारिश जारी रहेगी।

Weather Update : ओलावृष्टि की संभावना

बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उड़ीससा और सिक्किम के अलावा अंडमान निकोबार में भी बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो रही है। अगले दो दिन तक बिहार में मध्यम दर्जे की बारिश रहेगी, लेकिन इसके बाद सभी जिलों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें : Prayagraj : योगी को कुटिया बनाने के लिए दे दूंगा जमीन