Uttrakhand Breaking : उत्तराखंड में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं , इन बढ़ते मामलों के बीच अब नैनीताल से चिंताजनक खबर सामने आ रही है । दरअसल नैनीताल के हल्द्वानी से डेंगू से हुई मौत का मामला सामने आया है बता दें कि नैनीताल जिले में अभी तक डेंगू के 215 मामले सामने आ चुके हैं वहीं अब नैनीताल के हल्द्वानी में डेंगू से एक महिला की मौत हो गई है हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में एक महिला की इलाज के दौरान डेंगू से मौत हो गई है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है ।

स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता
वही बढ़ते मामलों को लेकर हल्द्वानी डिप्टी सीएमओ रश्मि पंत की ओर से कहा गया है कि डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अपना कार्य कर रहा है स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही बीमारी की जांच भी कर रही है जिस किसी व्यक्ति में डेंगू का लक्षण पाए जा रहे है उसको अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है इसके अलावा मलेरिया विभाग डेंगू के मच्छरों का लारवा इकट्ठा कर सेंपलिंग करने का काम भी कर रहा है रश्मि पंत का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग लगातार इन बढ़ते मामलों पर नजर बनाए हुए हैं जिससे डेंगू को बढ़ने से रोका जा सके ।